Delhi Rain Updates: दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना
ABP News
दिल्ली में बेशक मानसून देरी से आया हो लेकिन अब राजधानी में अच्छी खासी बारिश हो रही है. शहर में अब तक 381 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जो 2003 के बाद से जुलाई के लिए सबसे अधिक है.
Delhi Monsoon Update: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से पारा कम रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के कारण एक हफ्ते तक 'हल्की से मध्यम' बारिश हो सकती है. आज दिल्ली के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में पानी जमा होना संभव है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई जिसकी वजह से गुरुग्राम में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. चंडीगढ़ सहित पंजाब के कुछ स्थानों पर भी दिन में बारिश दर्ज की गई. गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति रही और यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में 91.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.More Related News