Delhi Rain Photos: सड़कें ही दरिया हैं और डूबकर जाना है... तस्वीरों-Video में देखें बारिश से जूझ रही दिल्ली और नोएडा का हाल
AajTak
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन भारी बारिश और जलजमाव ने दिल्लीवालों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. सड़कों पर पानी भरने से कई जगहों पर आवाजाही प्रभावित है. आइए तस्वीरों में देखें बारिश के बाद दिल्ली-NCR का हाल.
दिल्ली और एनसीआर की बारिश ने आज हद ही कर दी. बारिश इतनी हुई कि इसने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब हाल ये हो गया है कि सड़कों पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मोहल्ले और बस्तियां सब डूबी डूबी नजर आ रही हैं. हर जगह जाम-जाम त्राहिमाम वाली स्थिति है.
हर तरफ पानी ही पानी, बारिश से नोएडा की सड़कों का बुरा हाल
नोएडा में मॉनसून से बचाव और सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है लेकिन उसके बावजूद हर बार बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल जाती है.नोएडा में आज, 28 जून को हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों पर जलभराव है.नोएडा सेक्टर 37 यूटर्न के पास पानी भर गया है. इसके साथ ही नोएडा महामाया के नीचे भी जलभराव है. जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्तिथि बनी हुई है. सबसे ज्यादा जाम कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा हुआ है. दिल्ली जाने वाला पूरा रास्ता पूरी तरह ब्लॉक है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है.
सुबह-सुबह बारिश के बाद इस वक्त दिल्ली-एनसीआर जाम से जूझ रहा है. लोग पानी में फंसे हुए हैं. हालांकि, इन बादलों का लंबा इंतजार भी किया है लेकिन जिस तरह से बादल बरसे हैं, लोग यही कह रहे हैं कि बादलों ने तो हद कर दी है.
आपके सामने दिल्ली में बारिश के बाद बने हालात की तस्वीरे हैं. ये तस्वीरें बता रही हैं कि बादलों ने दिल्ली में कैसी जबरदस्त एंट्री की है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है.
यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.