
Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से जगह-जगह जलजमाव, लू और बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड
ABP News
दिल्ली में एक जून से अब तक 570.1 मिमी बारिश हुई है, जो मानसून की शुरुआत के समय के सामान्य 281.9 मिमी के मुकाबले 102 फीसदी अधिक है.
Delhi Monsoon Update: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. इस बीच कई स्थानों पर जलजमाव भी हो गया है. लोक निर्माण विभाग के अनुसार यमुना बाजार, खानपुर, रोहतक रोड, लोधी रोड, आजादपुर अंडरपास, जखीरा अंडरपास, शक्ति नगर अंडरपास, किराड़ी, सागरपुर में भारी जलजमाव हो गया. मंगोलपुरी में बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया. इस बीच, यमुना में जल स्तर फिर से बढ़ गया है. रविवार को यमुना के डूब वाले क्षेत्रों से पिछले कुछ दिनों में 100 से अधिक परिवारों को ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचाया गया है. नदी के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. हालांकि शनिवार शाम को जलस्तर घटकर 204.89 मीटर हो गया था.More Related News