
Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में रात से झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
ABP News
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं सड़कों पर जल भराव के कराण इन रास्तों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश जारी है. बारिश के कराण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मुसलाधार बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी जमने के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. शहर के आजाद मार्केट अंडरपास में करीब डेढ़ फीट तक पानी जम गया है ऐसे में इस रास्ते को बंद करना पड़ा है. इसके अलावा आईटीओ इलाके में भी अंडरपास में पानी जमा हुआ है. बता दें कि शनिवार यानी आज दिन भर दिल्ली में जबरदस्त बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है.More Related News