Delhi Power Crisis: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में हो सकता है बिजली का संकट, पीएम मोदी को खत लिखकर हस्तक्षेप की मांग की
ABP News
Delhi Power Crisis: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और पर्याप्त कोयला आपूर्ति के लिए हस्तक्षेप की मांग की है.
Delhi Power Crisis: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है और दिल्ली में आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला, गैस आपूर्ति के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोयला किसी के पास नहीं है. हमारी पीएम से मांग है कि जल्द से जल्द कोयला दिलाया जाए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा हूं. हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की.”