
Delhi Power Crisis: बिजली संकट को लेकर दिल्ली सरकार के दावे पर केंद्र सरकार और एनटीपीसी ने क्या कहा?
ABP News
Power Crisis: दिल्ली में बिजली संकट को लेकर सरकार ने कहा है कि उसे जितनी बिजली की जरूरत है मिल नहीं रही है. वहीं, दिल्ली सरकार के इस दावे पर केंद्र सरकार और एनटीपीसी ने बड़ा दावा किया है.
Power Crisis In Delhi: दिल्ली में बिजली संकट की आशंका को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि दिल्ली को जितनी बिजली की जरूरत है वह मिल नहीं रही और इसकी वजह से आने वाले दिनों में बिजली संकट खड़ा हो सकता है. जबकि केंद्र सरकार और दिल्ली को बिजली मुहैया कराने वाली एनटीपीसी ने दावा किया है कि उसके पास तो बिजली उपलब्ध है लेकिन दिल्ली की बिजली कंपनियां कुल उपलब्ध दिल्ली के कोटे में से 70 फीसदी ही ले रही हैं. ऐसे में यह कहना कि एनटीपीसी बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा वह गलत है. वहीं ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में भी यह बताने की कोशिश की गई है कि पिछले 15 दिनों के दौरान दिल्ली में बिजली की किसी तरह कोई कमी नहीं हुई है.
बिजली संकट को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने है. दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि उसको जितनी बिजली की जरूरत है वह मिल नहीं रही जबकि केंद्र सरकार कह रही है कि जरूरत के हिसाब से हर राज्य को बिजली मुहैया कराई जा रही है. इस सबके बीच नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी की तरफ से जानकारी दी गई कि दिल्ली की कोटे की कुल बिजली में से दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां सिर्फ 70 फ़ीसदी ही ले पाई है यानी 30 फीसदी बिजली तो दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां एनटीपीसी से उपलब्धता के बावजूद ले ही नहीं रही.