![Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं, AQI 355 के साथ वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/0be50c3c692ff35757c53c175ce98341_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं, AQI 355 के साथ वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'
ABP News
Pollution Update: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. 'सफर इंडिया' के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 पर पहुंच गया है.
Delhi Air Quality Index: दिवाली के बाद से अब तक दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग वायु प्रदूषण (Pollution) से लगातार जूझ रहे हैं. आज भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं. 'सफर इंडिया' के मुताबिक दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता 355 के पास है. हर साल सर्दियों की आहट के साथ ही दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग प्रदूषण की चपेट में आ जाते हैं. इस दौरान पूरे दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन और जहरीली हवा उनकी सांसों पर भारी पड़ने लगती है.
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईटीओ चौक पर पहुंचकर इसकी शुरुआत की . इस दौरन उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े एक बाईक के चालक को फूल देते हुए उनसे यह गुजारिश की कि जब भी वे रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी करें तो इंजन ऑफ कर लें.