
Delhi Pollution: 'बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं', दिल्ली के दम घोंटू प्रदूषण पर बोले सुप्रीम कोर्ट के जज
ABP News
Delhi Air Quality: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रविंद्र भट ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा अधिक है और बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं है.
Delhi AQI: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रविंद्र भट ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा अधिक है और बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं है. एक किताब के विमोचन समारोह में जस्टिस भट ने कहा, 'मैं कहूंगा तो आप चौंक जाएंगे कि आज सुबह कुछ अच्छा है तो यह समारोह है, क्योंकि बाहर का मौसम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की शाम छह बजे पीएम 2.5 कणों की मात्रा 243 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो शुक्रवार सुबह नौ बजे बढ़कर 410 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गई जो कि सुरक्षित मानक से सात गुना ज्यादा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दूसरों के स्वास्थ्य की कीमत पर उत्सव नहीं हो सकता और स्पष्ट किया था कि जहां पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है वहां भी बेरियम युक्त पटाखों पर रोक रहेगी.