Delhi pollution: दिल्ली में बंद रहेंगे निर्माण कार्य, कंस्ट्रक्शन से जुड़े श्रमिकों के खाते में सरकार डालेगी 5 हजार रुपये
ABP News
Delhi CM : प्रदूषण के गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली में अभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे. दिल्ली के सीएम ने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े श्रमिकों के खाते में 5 हजार रुपये जमा करने के आदेश दिए हैं.
Construction workers : वायु प्रदूषण के गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली में अभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े श्रमिकों के खाते में 5 हजार रुपये जमा करने के आदेश दिए हैं. श्रमिकों को उनके न्यूनतम वेतन के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी निर्माण कार्य बंद हैं. जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं है वे कैंप साइट पर जाकर रजिस्टर करवा सकते हैं. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के फैसले को जारी रखने को कहा था. कोर्ट के इस फैसले पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट का आदेश सिर माथे पर. हम अपनी कोशिश भी कर रहे हैं.