
Delhi Pollution: दम घोंट रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में रहा AQI
Zee News
Delhi Pollution: द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार चला गया.
नई दिल्लीः Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया. इसके साथ ही लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह के समय गाजियाबाद में 349, ग्रेटर नोएडा में 359, गुरुग्राम में 363 और नोएडा में 382 था.
कुछ जगहों पर 400 पार रहा AQI वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर एप’ के अनुसार, दिल्ली में अधिकतर निगरानी केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार रहने के साथ ही, ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा.