Delhi Pollution: जहरीली हुई दिल्ली की हवा, पराली का हिस्सा 26%, जानें प्रदूषण बढ़ने के और कारण क्या?
AajTak
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. आनंद विहार और विवेक विहार समेत 13 इलाके प्रदूषण के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 'बेहद खराब' श्रेणी में है. रविवार को यहां AQI का स्तर 352 रहा. दिल्ली के PM2.5 में पराली की हिस्सेदारी बढ़कर 26% हो गई है.
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा लगातार खराब होती जा रही है. हालांकि, हवा में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण अब भी 'बेहद खराब' स्थिति में बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि धीमी हवा और पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से स्थिति बद से बदतर हो सकती है.
रविवार को सुबह 9 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 367 पर था, जो शाम 4 बजे तक सुधरकर 352 पर आ गया. हालांकि, कई इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर 'बेहद गंभीर' श्रेणी में है. शनिवार को AQI का स्तर 397 पर था, जो जनवरी के बाद सबसे खराब था.
दिवाली यानी सोमवार के दिन AQI का स्तर 312 पर था. अगले दिन ये 302 और बुधवार को 271 पर आ गया था.
कहां सबसे खराब हवा?
राजधानी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में है. रविवार को आनंद विहार में AQI का स्तर 449 रहा. आनंद विहार दिल्ली की सबसे प्रदूषित जगह है. इसके बाद विवेक विहार में AQI का स्तर 402 पर रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, AQI का स्तर जब 401 से 500 के बीच रहता है, तो उसे 'गंभीर' माना जाता है. इतना ज्यादा प्रदूषण होने पर स्वस्थ लोगों की तबीयत भी खराब हो सकती है और जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनपर गंभीर असर हो सकता है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.