
Delhi Pollution: कोर्ट से फटकार के बाद प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार ने क्या-क्या फैसले लिए?
ABP News
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केंद्र ने अपने हलफनामे में वायु प्रदूषण में चार प्रतिशत और 35-40 प्रतिशत दोनों के पराली जलाने के योगदान का उल्लेख किया है. दोनों सही कैसे हो सकते हैं?
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. इस दौरान दिल्ली सरकार के वकील विकास मेहरा द्वारा एमसीडी का जिक्र करने पर कोर्ट ने कहा कि क्या आप नगर निगमों पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं? अदालत ने कहा कि 'अगर आप ऐसा करेंगे तो हम आपके समूचे राजस्व के ऑडिट का आदेश दे देंगे. आप लोकप्रियता भरे नारों पर इतना खर्च कर रहे हैं.'
दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक हलफनामा दाखिल कर कहा कि वह लॉकडाउन के लिए तैयार है. इसी दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान सिर्फ 4% है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिर ये हायतौबा क्यों है. कोर्ट ने कहा कि जब पराली वजह नहीं है तो बाकी जो समस्याएं हैं, उन्हें ठीक करने के लिए कदम उठाइए.