
Delhi Police News: दिल्ली पुलिस की एक और पहल, दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा में तैनात होंगी प्रशक्ति और वीरा स्कवाड
ABP News
Delhi Police: सेंट्रल दिल्ली पुलिस की ओर से महिलाओं के लिए पिंक बूथ लॉन्च किया गया है. पिंक बूथ सिर्फ महिलाओं की शिकायतों के लिए बनाया गया है.
Delhi Police Prashakti And Veera Squad News: राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को आगे लाया जा रहा है. सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए पिंक बूथ लांच किया है जो सिर्फ महिलाओं की शिकायतों के लिए बनाया गया है. इस बूथ में एक सब-इंस्पेक्टर समेत 4 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस बूथ को बनाने का मकसद ये था कि दिल्ली की महिलाएं बिना डर के अपनी बात बता सके.
श्वेता चौहान ने इस मौके पर बताया कि दिल्ली पुलिस में महिलाएं हैं लेकिन ऐसा कोई बूथ नहीं था जो सिर्फ महिलाओं को ही समर्पित हो हमने एक छोटी सी कोशिश की है अपनी बीट में एक महिला बूथ डेडीकेटेड करने के लिए ये दिल्ली की महिलाओं के लिए समर्पित है. जहां पर उनको कोई ना कोई एक महिला पुलिसकर्मी हमेशा मिलेंगी अलग-अलग रैंक की 4 महिलाओं की हमने यहां पर ड्यूटी लगाई है कोई ना कोई यहां पर जरूर मिलेगा तो महिलाएं यहां पर अपनी समस्याओं को बिना डर के बता सकती हैं.