Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 12 कांस्टेबल बर्खास्त, नौकरी के लिए दिए थे जाली दस्तावेज
ABP News
Delhi Police 12 constables dismissed: दिल्ली पुलिस के 12 कांस्टेबलों को पुलिस भर्ती परीक्षा 2007 में जाली दस्तावेज दिखाकर नौकरी पाने के लिए बर्खास्त किया गया है.
Delhi Police constables forged documents: दिल्ली पुलिस के 12 कांस्टेबलों को पुलिस भर्ती परीक्षा 2007 के संबंध में विभागीय जांच के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. यह सभी 10 साल से ज्यादा समय तक ड्यूटी कर चुके हैं. पुलिस का कहना है कि ये कांस्टेबल पीसीआर इकाई में चालक के रूप में तैनात थे.
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि इन्होंने (बर्खास्त किए गए कांस्टेबलों ने) 2007 में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान कथित तौर जाली ड्राइविंग लाइसेंस (वाहन चलाने के लिए) और दस्तावेज जमा किए थे. इस परीक्षा में 81 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.
More Related News