Delhi Petrol Diesel Price: क्या दिल्ली में घटेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या कहा है
ABP News
Delhi Petrol Diesel Price: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विश्वभर में कम होती ईंधन की कीमतों पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती रही.
Delhi Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है, जिससे लोगों को और राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए.
सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के पास कम संसाधन हैं. यह पूछे जाने पर कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की दरें घटानी चाहिए या नहीं, सिसोदिया ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार साल में दुनिया भर में तेल की कीमतें कम हुई हैं, लेकिन देश में केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.