Delhi Oxygen: कोरोना काल में दिल्ली ने 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन, गौतम गंभीर ने कहा- शर्म है तो माफी मांगे केजरीवाल
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने अपनी ऑक्सीजन जरूरत को बढ़ा-चढ़ा कर बताया. केजरीवाल सरकार ने 25 अप्रैल से 10 मई के बीच ऑक्सीजन की जो मांग रखी, वह वास्तविक आवश्यकता से 4 गुना तक अधिक हो सकती है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने कहा है कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी तो केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड जरूरत से चार गुना ज्यादा की. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन की जरूरत केवल 289 मीट्रिक टल थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने चार गुना ज्यादा 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की. अब केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में है. बीजेपी के नेता लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. बीजेपी नेता केजरीवाल से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को शर्म है तो तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और ऑक्सीजन को जरूरत को चार गुना बताने के लिए देश से माफी मांगे. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी कहा, "दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता पर झूठा शोर मचा कर देशभर की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित करने के दोषी अरविंद केजरीवाल देशवासियों से माफी मांगो."More Related News