
Delhi Omicron Cases: ओमिक्रोन ने मचाई खलबली, दिल्ली में सामने आए दो नए मरीज, 24 पहुंची तादाद
ABP News
Omicron in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 मरीजों में से 12 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 12 का इलाज चल रहा है.
Coronavirus in India: राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 24 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि 24 मरीजों में से 12 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 12 का इलाज चल रहा है. भारत में अब तक 150 से ज्यादा मामले ओमिक्रोन के आ चुके हैं.
देश के बाकी राज्यों में भी ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में जहां 19 ओमिक्रोन के मामले हैं, तो वहीं कर्नाटक में 20 मरीज पीड़ित हैं. गुजरात में 15, यूपी में 2, केरल में 11 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हैं. तमिलनाडु में एक, राजस्थान में 19, आंध्र प्रदेश, प.बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक शख्स ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित है.