Delhi Nursery Admissions 2022: नर्सरी दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी, इस तारीख तक होंगे एडमिशन
Zee News
Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी कर दी. राष्ट्रीय राजधानी के 1800 से ज्यादा स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पिछले साल 15 दिसंबर को शुरू हुई थी.
नई दिल्लीः Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी कर दी. राष्ट्रीय राजधानी के 1800 से ज्यादा स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पिछले साल 15 दिसंबर को शुरू हुई थी. सूची जारी होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. स्कूलों ने प्वाइंट आधारित मानदंड का इस्तेमाल करते हुए चार फरवरी को पहली सूची जारी की थी.
22 से 28 फरवरी के बीच ले सकते हैं दाखिला शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों का दूसरी सूची में नाम आया है, वे 22 से 28 फरवरी के बीच दाखिला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी गैर सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को निर्देशित किया गया था कि वे दाखिले का एक ऐसा मानदंड अपनाएं, जो निष्पक्ष, अच्छी तरह से परिभाषित, सामान, गैर भेदभावकारी और पारदर्शी हो.