![Delhi News: 13 करोड़ 80 लाख के घोटाले में AIIMS के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, साजिश में शामिल होने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/924fa60873b023986b3e310cec9efdc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi News: 13 करोड़ 80 लाख के घोटाले में AIIMS के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, साजिश में शामिल होने का आरोप
ABP News
Delhi News: आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि एम्स के राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर में लिनन खरीद के नाम पर 13 करोड़ 80 लाख रुपये का एक घोटाला सामने आया है.
Delhi News: देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में लिनन खरीद घोटाले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एम्स के ही कर्मचारी हैं. इनमें से एक बिजेंद्र कुमार स्टोरकीपर है, तो दूसरा नवीन कुमार कॉन्ट्रैक्ट पर प्रोग्राम असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है. पुलिस का दावा है कि ये दोनों आरोपी भी इस घोटाले की साजिश में शामिल हैं.
आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि एम्स के राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर में लिनन खरीद के नाम पर 13 करोड़ 80 लाख रुपये का एक घोटाला सामने आया है. इसमें केवल कागजों पर लिनन की खरीद की गई और उस फर्जी खरीद की एवज में एक फर्म के अकाउंट में 13 करोड़ 80 लाख रुपये की पेमेंट भी की गई, लेकिन हकीकत में एक पैसे का लिनन भी नहीं खरीदा गया.