
Delhi News: स्कूली छात्रों के शिक्षा के स्तर के आकलन के लिए 12 नवंबर को होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
ABP News
मंत्रालय के मुताबिक इस राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण से छात्रों में सीखने से जुड़ी कमियों का पता लगाने और उसके अनुरूप शिक्षा नीति में जरूरी उपाए करने में मदद मिलेगी.
दिल्ली: स्कूली छात्रों में शिक्षा के स्तर का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के तहत तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं 10वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आकलन किया जाता है. इस बार इसके संचालन में निजी स्कूलों को भी शामिल करने का निर्णय किया गया है.
1.23 लाख स्कूल लेंगे हिस्साअधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में इस साल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 733 जिलों में 1.23 लाख स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने छात्रों के सीखने के परिणामों और उनकी क्षमता का आकलन करने के लिये मूल्यांकन ढांचा तैयार किया है. राष्ट्रीय स्तर पर यह सर्वेक्षण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किया जाएगा.