Delhi News: सॉफ्टवेयर की मदद से चुराई एक हजार से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां, फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानिए पूरी कहानी
ABP News
Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिल्ली और एनसीआर से लग्जरी गाड़ियों की चोरियां बढ़ गई थी. अधिकतर मामलों में चोरी की गाड़ियां मेरठ की तरफ जाती हुई सीसीटीवी कैमरो में नजर आ रही थी.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और एनसीआर से एक हजार से भी ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले गिरोह के सरगना दीपक राणा को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये शातिर चोर अब तक एक हजार से भी से ज्यादा गाड़ियों को चुराकर बेच चुका है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर कार चोर साइंस से ग्रेजुएशन कर चुका है लेकिन शाही जिंदगी जीने के लिए इसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और फिर कुछ ही समय में देश के कई राज्यों की पुलिस की कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल हो गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिल्ली और एनसीआर से लग्जरी गाड़ियों की चोरियां बढ़ गई थी. अधिकतर मामलों में चोरी की गाड़ियां मेरठ की तरफ जाती हुई सीसीटीवी कैमरो में नजर आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मेरठ में अपनी एक टीम को लगाया और कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को कार चोर दीपक राणा का पता चला. पुलिस ने दीपक राणा का मेरठ से शिमला तक पीछा किया और आखिरकार शिमला के एक होटल से इसे गिरफ्तार कर लिया.