
Delhi News: लगातार बढ़ते कोरोना के बीच सरकार ने लिया फैसला, दिल्ली में बदल गए हैं यह नियम
ABP News
Delhi News: DDMA की हुई अहम बैठक की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर के दी है. बैठक में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है.
DDMA News: दिल्ली में आज हुई DDMA (दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट) की अहम बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक ट्वीट के जरिए दी है. जिसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेस्टोरेन्ट और बार को अब बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब रेस्टोरेंट केवल 'टेक अवे' या होम डिलीवरी सर्विसेज के लिये ही खुल सकेंगे. इसके साथ ही वीकली मार्केट को लेकर लिये गये फैसले पर उपराज्यपाल ने लिखा कि अब हर जोन में रोजाना केवल एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति होगी. यानि एक जोन में सिर्फ एक मार्केट वो भी किसी सुरक्षित जगह पर जहां ज्यादा भीड़ जमा ना हो.
ये भी बैठक में हुए शामिलउपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट में लिखा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त मैनपावर की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 साल के लोगों के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की मांग भी की गयी है. दरअसल दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ( DDMA) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल और दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया समेत स्वास्थ्य विभाग समेत कई बडे अधिकारी मौजूद थे.