![Delhi News: मल्टी लेवल कार पार्किंग की घटना को लेकर अब AAP ने कर दी ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/abf723e744c503b165ce30e7049fd3ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi News: मल्टी लेवल कार पार्किंग की घटना को लेकर अब AAP ने कर दी ये बड़ी मांग
ABP News
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने एक मल्टी लेवल पार्किंग की सुरक्षा, लागत और उपयोगिता ऑडिट की मांग की है, जिसका एक हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी के ग्रीन पार्क में है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने एक मल्टी लेवल पार्किंग की सुरक्षा, लागत और उपयोगिता ऑडिट की मांग की है, जिसका एक हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी के ग्रीन पार्क में है. आप नेता सोमनाथ भारती ने मांग की कि मंगलवार शाम को हुई घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित की जाए. उन्होंने कहा कि कोई सुरक्षा की ऑडिट नहीं है, कोई लागत की ऑडिट नहीं है. हम मांग करते हैं कि इस सब का ऑडिट किया जाए. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच का आदेश दिया जाना चाहिए और घटना की जांच होनी चाहिए.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऑटोमेटेड पार्किंग का उद्घाटन दो केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग समय पर किया. इसका उद्घाटन हरदीप पुरी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2020 में किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्किंग शुल्क के नाम पर दुकानदारों से करोड़ों रुपये वसूले गए. भारद्वाज ने दावा किया कि पार्किंग का निर्माण 19 करोड़ रुपये की लागत से उस स्थान पर किया गया था, जहां पहले से ही एक भूतल पार्किंग स्थल मौजूद है. आप नेता ने कहा कि नवंबर 2020 में केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह, एलजी अनिल बैजल और सांसद मीनाक्षी लेखी ने दोबारा उद्घाटन किया था.