
Delhi News: बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार, हर जिले में होगा एक साइबर थाना
ABP News
दिल्ली में साइबर क्राइम से निपटने के लिए सभी 15 जिलों में एक अलग और समर्पित ‘साइबर पुलिस स्टेशन’ स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है.
Delhi News: देश डिजिटल हो रहा है और डिजिटल होते भारत में साइबर क्राइम भी हर दिन के साथ बढ़ रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट... सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है और इस ऑनलाइन भारत मे साइबर ठगी के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे है. इसी साइबर क्राइम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया है. जिसके लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने गज़ेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब साइबर ठगी या क्राइम होने पर दिल्ली वासियों को भटकने की जरूरत नही है. दिल्ली पुलिस जल्द ही दिल्ली के सभी 15 जिलों में 15 साइबर पुलिस स्टेशन खोलने जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, 1 दिसंबर से इन पुलिस थानों में काम शुरू होने की संभावना है.
दिल्ली के इन जिलों में स्थापित होंगे साइबर पुलिस स्टेशन