
Delhi News: 'नेता इतनी घटिया सोच रखेंगे तो महिलाएं और बच्चियां कैसे सुरक्षित होंगी?'- कांग्रेस MLA के बयान पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
ABP News
कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने बलात्कार को लेकर कर्नाटक विधानसभा में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने उन सख्त होते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Congress MLA Controversial: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कर्नाटक के विधायक के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने बलात्कार को लेकर एक आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया.
कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने क्या आपत्तिजनक बात कही जो शुरू हुआ विवादकर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. विधानसभा में उनके इस टिप्पणी के दौरान सभा में मौजूद दूसरे सदस्य और स्पीकर हंसने लगे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों की नाराजगी बाहर आयी.