
Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सीएम केजरीवाल ने किया टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान
ABP News
Delhi News: दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की.
Delhi News: दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने को सोमवार को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में घोषणा की. विश्वविद्यालय 12 वीं कक्षा के बाद चार साल का एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें बीए और बीएड, बीएससी और बीएड, और बीकॉम और बीएड पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे.
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “कैबिनेट ने आज प्रस्ताव को स्वीकृति दी और इस संबंध में विधेयक दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा.” पाठ्यक्रम पूरा करते वक्त, जो विश्वविद्यालय में नामांकित होंगे, उन्हें प्रशिक्षण कार्यों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों से जोड़ा जाएगा.
More Related News