
Delhi News: दिल्ली में बीजेपी ने शराब की दुकानों पर की 'तालाबंदी', सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगाए ये आरोप
ABP News
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब माफिया का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली सरकार से तुरंत इन दुकानों को बंद करने की मांग की है.
Delhi News: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने रविवार को मोती नगर में एक मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान पर सांकेतिक तालाबंदी की. इस दौरान पार्टी ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी अवैध दुकानों को बंद करे. यह कदम बीजेपी की दिल्ली इकाई द्वारा चेतावनी दिए जाने के दो दिन बाद उठाया गया है, जिसमें उसने अरविंद केजरीवाल सरकार को 48 घंटों के भीतर अवैध शराब की दुकानें बंद कराने को कहा था.
'दिल्ली सरकार रही विफल'चेतावनी में यह भी शामिल था कि अगर केजरीवाल सरकार ऐसी दुकानें बंद कराने में विफल रहती है तो आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास स्थित शराब की दुकानों पर तालाबंदी की जाएगी. पश्चिमी दिल्ली में शराब की दुकान के सामने मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘शराब माफिया का समर्थन करने’का आरोप लगाया.