Delhi News: दिल्ली में जून तक शुरू हो जाएंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन, ₹2/यूनिट में कर सकेंगे चार्ज
AajTak
दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए और ईंधन की खपत को कम करने के लिए पिछले साल केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी ले करके आई थी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार भारी सब्सिडी दे रही है.
दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के तहत 27 जून से 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पूरी दिल्ली में शुरू हो जाएंगे. मालूम हो कि दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए और ईंधन की खपत कम करने के लिए पिछले साल केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी ले करके आई थी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के मुताबिक दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था. ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि किसी प्रस्ताव के तहत टेंडर जारी कर दिया गया है और 12 बड़ी कंपनियों ने उसमें हिस्सा लिया.
स्टेशनों पर होंगे 500 चार्जिंग पॉइंट
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 8 अप्रैल को इन चार्जिंग स्टेशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाएंगे और पीपीपी मॉडल के तहत 27 जून तक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इस स्टेशनों पर कुल 500 चार्जिंग पॉइंट होंगे.
निजी कंपनी के जिम्मे सर्विस व मेन पावर
पहले चरण में इन 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन में 71 चार्जिंग स्टेशन दिल्ली मेट्रो के परिसर में लगाए जाएंगे. इन चार्जिंग स्टेशन के लिए हाई ट्रांसमिशन बिजली की लाइन और जमीन दिल्ली सरकार ने मुहैया कराई है जबकि सर्विस और मेन पावर निजी कंपनी को लगाना होगा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.