Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई, काटे इतने चालान
ABP News
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिवाली के मौके पर कोविड मानदंडों सहित विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर कोविड मानदंडों सहित विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 100 से अधिक चालान काटे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही पिछले साल 19 अप्रैल से इस वर्ष चार नवंबर तक जारी चालान की कुल संख्या बढ़कर 3,15,093 हो गई है, उनमें से अधिकांश के चालान मास्क संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए काटे गए. गुरुवार को दिवाली पर कुल 116 चालान जारी गए. पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 99 को फेस मास्क नहीं पहनने के लिए, दो को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए, 14 को शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए और एक को थूकने के लिए चालान जारी किये गए थे.