Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़, 5 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
ABP News
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाभोड़ करते हुए गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 78 हजार 400 रुपये बरामद किए हैं.
Delhi News: द्वारका जिले के डाबरी इलाके में चल रहे सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इस गैंग की मास्टरमाइंड सोनू सूरी नाम की महिला भी शामिल हैं. गैंग के कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है. ये गैंग एक फ्रेंडशिप ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाता था और फिर उन्हें अपने ही एक ठिकाने पर ले जाया जाता था. जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश करने के बाद उन्हें नग्न कर दिया जाता था. जब व्यक्ति होश में आता, तो खुद को महिला और पुरुषों से घिरा हुआ पाता था. ये लोग उस पर दबाव देकर उसे डराते थे कि उसने एक महिला के साथ गलत काम किया है और इसी डर का फायदा उठाकर उस व्यक्ति से लाखों रुपए वसूल कर लिए जाते थे.
दिल्ली पुलिस के 3 फ़ाइल कवर हुए बरामद