
Delhi News: दिल्ली के नवादा में 12 फीट गहरी धंस गई सड़क, मेयर ने दिल्ली सरकार पर लगाया इल्ज़ाम
ABP News
साउथ वेस्ट दिल्ली में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया. हालांकि इस घटना में किसी की हानि होने की खबर नहीं लेकिन मामले को लेकर सवाल कई उठे हैं.
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया. आस पास रहने वाले लोगों के मुताबिक ये घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब अचानक सड़क टूटने की आवाज से लोग चौंक गए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सड़क की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया और बताया कि बैरिकेड लगा कर वैकल्पिक सड़क को खोला गया है. 8 बजे तक इस गड्ढे को भर दिया गया और दो लेन की मुख्य सड़क की एक लेन सुचारू रूप से चलने लगी लेकिन ये बेहद व्यस्त सड़क है और इस तरह की घटना का मुख्य सड़क पर होना कितने बड़े खतरे को न्यौता दे सकता है इसकी कल्पना की जा सकती है.