
Delhi News: घरेलू यात्राओं के शुरू होने से दिल्ली का IGI एयरपोर्ट बना पांचवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
ABP News
Delhi News: ओमिक्रोन की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने स्थगित होने के बावजूद दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का पांचवा सबसे बिजी हवाई अड्डा बन गया है.
Delhi News: ओमिक्रोन की वजह से रेग्यूलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के स्थगित होने के बावजूद व घरेलू उड़ानों के रिवाइवल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने दुनिया का पांचवां सबसे बिजी हवाई अड्डे बन गया है. इसी वजह से इंडिगो भी दिसंबर में सीट डिप्लॉयमेंट के मामले में आठवीं सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. यूके स्थित एयर कंसल्टेंसी फर्म ओएजी के अनुसार, सीमित क्षमता और बबल सिस्टम के तहत भारी किराए के बावजूद, भारत-यूएई वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त देश है.
एयरलाइंस ने सीटों के डिप्लॉयमेंट के मामले में केवल चार अड्डे