
Delhi News: खालिस्तानियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो सप्लायर दिल्ली में गिरफ्तार, 18 पिस्तौल और 60 ज़िंदा कारतूस बरामद
ABP News
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पुलिस को करीब तीन महीने पहले हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग का पता सोशल मीडिया पर चला था. इसके बाद इस पर काम शुरू हुआ.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की मानें तो यह दोनों तस्कर खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं स्पेशल सेल ने इनके पास से 18 पिस्तौल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव की माने तो यह पूरा रैकेट सोशल मीडिया के जरिए चलाया जा रहा था. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि करीब 3 महीने पहले पुलिस को सोशल मीडिया पर हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग के बारे में पता चला था. पुलिस को पता चला कि फेसबुक पर खालिस्तान 20-20 नाम से एक पेज चलाया जा रहा था जिसमें हथियारों को बेचने की बात लिखी गई थी. पुलिस ने उस पेज पर काम करना शुरू किया. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि दो तस्कर दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को हथियारों की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और राजेंद्र सिंह और बबलू नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक बैग बरामद हुआ उस बैग से पुलिस ने इनके पास से 18 पिस्तौल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए.More Related News