Delhi News: एक साल में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, इस वक्त राजधानी में हजार से भी हैं संक्रमित मरीज
ABP News
पिछले एक साल के दौरान दिल्ली में पहली बार कोरोना के एक हजार से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं. अब दिल्ली में 992 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं.
राजधानी दिल्ली से एक खुशखबरी आई है. पिछले एक साल में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले एक हजार से भी कम पर आ गए हैं. रविवार को दिल्ली में 94 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. पॉजिटिव रेट भी घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है. रविवार को कोरना से सिर्फ सात मौतें रिकॉर्ड की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना से पीड़ित 111 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इससे भी बड़ी बात यह है कि जितने लोग कोरोना से रोजाना संक्रमित होते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग रोजाना कोरोना से सही हो रहे हैं. दिल्ली में एक साल में पहली बार सिर्फ 992 एक्टिव केस रह गए हैं. इससे एक महीना पहले 4 जून को 8060 एक्टिव केस दिल्ली में थे. यानी इस एक महीने कोरोना के एक्टिव केस में 87.7 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं अगर अप्रैल की बात करें तो 28 अप्रैल को दिल्ली में 99,725 लोग कोरोना से संक्रमित थे. मार्च 2020 में जब से दिल्ली में कोरोना का प्रकोप हुआ तब से यह संख्या दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी. इसकी तुलना में एक्टिव केस की संख्या में 99 प्रतिशत की गिरावट आई है.More Related News