
Delhi News: अब दिल्ली-नोएडा के बीच सफर होगा आसान, बारापुला फेज़-3 से जुड़े मयूर विहार फेज़-1 के लूप, सर्विस रोड और रैंप को खोला गया
ABP News
Delhi News: उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि पिछले 6-7 साल के अंदर दिल्ली में खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम हुए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है.
Delhi News: दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है, अब दिल्ली और नोएडा के बीच सफर और आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मयूर विहार फेस-1 के नवनिर्मित सर्विस रोड, रैंप, लूप और साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बारापुला फेज़-3 से जुड़े इन लूप और रैम्प के खुलने से अब दिल्ली और नोएडा के बीच सफ़र करने वाले लोगों को इसका काफ़ी फ़ायदा मिलेगा. इस रैंप और सर्विस रोड के शुरू होने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और नोएडा, मयूर विहार- फेज़ 1 और अक्षरधाम के बीच यात्रा करने वाले लोगों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि पिछले 6-7 साल के अंदर दिल्ली में खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम हुए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है. पीडब्ल्यूडी समय से कम समय में अपने प्रोजेक्ट पूरे कर लेता है, जो अनुमानित लागत है, उसमें बचत करता है. डिजाइन इस तरह से बनाए जाते हैं, जो ज्यादा टिकाऊ होते हैं और बचत करने वाले होते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को अब अगले स्तर पर ले जाने की पूरी तैयारी चल रही है.More Related News