Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
ABP News
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होगा. इस दौरान मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम ठंड लोगों को ठिठुराने भी लगी है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को भी ठंड और हल्की धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन भर मौसम साफ रहेगा. इस दौरान मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि हवा की रफ्तार की दिशा उत्तर पश्चिमी होने के कारण दिवाली के समय दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की संभावना है.