
Delhi-NCR weather and pollution report: दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की शुरुआत, हवा अभी भी बहुत खराब, येलो अलर्ट जारी
ABP News
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलेगी, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी.
Delhi-NCR weather and pollution report today: देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में आज से मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम में सर्द रहेगा. इससे पहले शनिवार को तापमान में गिरावट के कारण इस सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज हुआ है. न्यूनतम पारा जहां 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ है.
इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए शीत लहर की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं बहुत तेजी से चली और हवा की रफ्तार 40 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जबकि हवा में नमी का स्तर 44 से 94 फीसदी रिकॉर्ड हुआ.