Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम ने बढ़ाई ठंड, बारिश से मिल सकती है प्रदूषण में राहत
ABP News
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह के वक्त रुक-रुक कर बारिश होते दिखी जिसके कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं.
Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही हल्की बूंदा बांदी के साथ मौसम ने करवट ली है. देर रात से हो रही बारिश लगातार जारी है. सुबह के वक्त भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंड में इजाफा हुआ है जिस कारण आसमान में कोहरा छाया हुआ दिखाई दिया है. वहीं, ठंड और कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. साथ ही यातायात में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंडी हवाएं और घने कोहरे ने दिल्ली वासियों का हाल बेहाल कर दिया है.
हालांकि दिल्ली के इस मौसम से दिल्लीवासी काफी खुश हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि दिल्ली में अचानक ठंड में बारिश हो जाए. ठंडी हवाओं ने दिल्ली के मौसम को शिमला में तब्दील कर दिया है. ठंडी हवाएं, साफ आसमान और हल्की बारिश को लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस मौसम में ओमिक्रोन के संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बताया है. साथ ही बड़े बुजुर्ग को लेकर भी चिंता जाहिर की है. ऐसा मौसम बुजुर्ग लोगों के लिए खतरनाक और इसमें बीमारियों के बढ़ने के असर काफी बढ़ जाते हैं. लोग इस बात से खुश भी नजर आए कि अचानक हुई इस बारिश का असर दिल्ली की हवा पर जरूर पड़ेगा, प्रदूषण नियंत्रण होगा जिससे दिल्ली की हवा साफ हो जाएगी.