Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Zee News
वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक हवा की दिशा में बदलाव के चलते अब दिल्ली की ओर पूर्वी नमी भरी हवाएं आ रही हैं. मौसम में हुए इन बदलावों के चलते अगले तीन दिन तक दिल्ली में बारिश के अलग-अलग दौर आते रहने का इमकान है.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश हो रही है. वेदर डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि दिल्ली, एनसीआर (Delhi-NCR) – गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तोशाम, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली के अलग-अलग इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का इमकान है. तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक हवा की दिशा में बदलाव के चलते अब दिल्ली की ओर पूर्वी नमी भरी हवाएं आ रही हैं. मौसम में हुए इन बदलावों के चलते अगले तीन दिन तक दिल्ली में बारिश के अलग-अलग दौर आते रहने की संभावना है. खासतौर पर बुधवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात हो सकती है. इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है. इसके चलते दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिलेगी.More Related News