Delhi-NCR: मोबाइल फोन चोरी गैंग का पर्दाफाश, सरहद पार तक फैला है नेटवर्क
NDTV India
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले हाई प्रोफाइल गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के सदस्य मोबाइल चोरी कर भारत के बाहर भेजते थे.
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग ने लॉकडाउन के बाद दिल्ली-एनसीआर से चोरी के 2 करोड़ के फोन खरीदे. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का एक भी फोन भारत मे एक्टिव नहीं मिला. पकड़े गए लोगों में जियाउद्दीन, मोहम्मद अलीम, अजय, शिव कुमार हैं. दिल्ली कैंट क्षेत्र में हुई दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी के मामले के बाद गैंग पुलिस के हाथ लग सका है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक इसी साल 16-17 मई को दिल्ली कैंट एरिया में शोरूम का शटर तोड़कर चोरी हुई और 54 मोबाइल चोरी किये गए. पुलिस ने इस मामले में तारीफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और 10 मोबाइल बरामद किए.More Related News