
Delhi-NCR में आज बारिश के आसार, राजधानी से मानसून की इतनी लंबी बेरुखी को लेकर मौसम विभाग हैरान
NDTV India
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक के जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) पहुंचने की स्थितियां बेहद अनुकूल बनी हुई हैं. लेकिन राजधानी में मानसून के आगमन की पहले की कई भविष्य़वाणी गलत साबित होने के बाद मौसम विभाग कोई नई तारीख देने से बच रहा है.
Delhi Monsoon Date : मानसून की बेरुखी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले दो घंटों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि मौसम विभाग भी दिल्ली में जुलाई के मध्य तक भी मानसून (Southwest Monsoon) न पहुंचने को लेकर हैरान है. विभाग ने कहा है कि मानसून के आकलन के गणितीय मॉडल का फेल हो जाना असामान्य औऱ दुर्लभ है. यानी ऐसा बेहद कम ही देखने को मिलता है.More Related News