Delhi NCR के इस इलाके में भी लाइव हुआ एयरटेल का 5जी नेटवर्क, एक्स्ट्रा चार्ज को लेकर आया ये अपडेट
Zee News
Airtel 5G: भारती एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की है कि गुरुग्राम में उसकी 5जी प्लस सेवाएं लाइव हो गई हैं. एयरटेल ने कहा कि वह समय के साथ शहर भर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क को बढ़ाएगी.
नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की है कि गुरुग्राम में उसकी 5जी प्लस सेवाएं लाइव हो गई हैं. एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर लाइव हैं.
पहले सिर्फ इन 8 इलाकों में शुरू हुई थी 5जी सर्विस
More Related News