Delhi Murder: दिल्ली के सिविल लाइन में बिल्डर की हत्या, घर में घुसकर मारा चाकू
ABP News
Delhi Murder: दिल्ली के सिविल लाइन के राम किशोर रोड पर स्थित अग्रवाल हाउस में आज सुबह के लगभग 6:30 बजे घर में घुस कर 77 साल के व्यवसाई राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई.
Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के पास सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले 77 वर्षीय एक बिल्डर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्यारों की संख्या दो बताई जा रही है, जिन्होंने घर के अंदर लूटपाट भी की है और एक कार्डबोर्ड (बक्सा) भरकर कैश लेकर फरार हो गए. मृतक का नाम राम किशोर अग्रवाल था.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घर के नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि दोनों लुटेरों को शनिवार देर रात लगभग 10 से 10:30 बजे के आसपास ही मृतक बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल के घर के सामने बाइक पार्क करते देखा गया है. इसके बाद रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे वे दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद उसी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए, लेकिन रविवार सुबह दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए पैदल ही आए थे. बाइक अपाचे बताई जा रही है. सूत्रों का ये भी कहना है कि बाइक वजीराबाद रिंगरोड की तरफ जाती दिखी है.