
Delhi-Mumbai में Corona का ग्राफ चढ़ा, उपराज्यपाल ने CM केजरीवाल संग की बैठक, Aditya Thackeray के बयान से बढ़ी चिंता
ABP News
Coronavirus Cases: बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ एक वर्चुअल बैठक की. इस अहम बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहे.
Coronavirus Cases News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ एक बार ऊपर चढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों में मामलों में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया. इसको लेकर दिल्ली में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, जबकि मुंबई में भी कई तरह पाबंदियों की घोषणा हो चुकी है.
इस बीच बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ एक वर्चुअल बैठक की. कोरोना मामलों में इज़ाफे को देखते हुए बुलाई गई इस अहम बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहे.