Delhi Monsoon Update: दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
ABP News
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. जुलाई में राजधानी में 507.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी जो सामान्य औसत 210.6 मिमी से 141 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य माना जाता है. दिल्ली में मानसून के दौरान चार जिलों में बहुत अधिक बारिश हुयी जबकि तीन जिलों में अधिक बरसात दर्ज की गयी. इस साल एक जून को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में कम बारिश हुयी है. यहां अब तक 149.9 मिमी बरसात हुयी है जबकि सामान्य तौर पर यहां 332.2 मिमी बरसात होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर राजधानी में अब तक 40 फीसदी 'अधिक' बरसात हुयी है. राजधानी में सामान्य तौर पर 293.4 मिमी की अपेक्षा 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.More Related News