Delhi Monsoon Update: दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, आज भी बारिश की संभावना
ABP News
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न भागों में गुरुवार को भारी बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आ गयी. बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया और यातायात बाधित हुआ.
Delhi Monsoon Update: देश की राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और निचले इलाकों में पानी जमा हो जाता है. भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बाढ़ से जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम था. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता सौ प्रतिशत थी. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.More Related News