![Delhi Monsoon 11 July: तारीख पर तारीख.... अब तक दिल्ली में मानसून ने नहीं दी दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/822927fe2dd58bbbca9006994accbe6b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Monsoon 11 July: तारीख पर तारीख.... अब तक दिल्ली में मानसून ने नहीं दी दस्तक
ABP News
पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं. अब आज दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने अबतक दस्तक नहीं दी है. 2021 का मानसून दिल्ली-एनसीआर के लिए तारीख पर तारीख बनकर रह गया है. अब मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के दिल्ली सहित उत्तर भारत के हिस्सों को आज कवर करने की संभावना है. पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं और इसके आज दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों को कवर करने की संभावना है. इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाएं उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ गई हैं और दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान तक पहुंच रही हैं. अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी रहेंगी. अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं.More Related News