Delhi Metro Guidelines: मेट्रो में करते हैं सफर तो आपके लिए बेहद ज़रूरी है ये खबर, DMRC ने तय की ट्रेन में पैसेंजर की सीमा
ABP News
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने कोच में पैसेंजर की सीमा तय कर दी है. डीएमआरसी ने कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें.
Delhi Metro News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पाबंदियां बढ़ा दी गई है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने भी कोच में पैसेंजर की सीमा तय कर दी है. DMRC ने कहा है कि आठ कोच वाली ट्रेन में अब करीब 200 पैसेंजर ही ट्रेवल कर सकते हैं. बता दें कि आठ कोच वाली मेट्रो में आमतौर पर करीब 2400 पैसेंजर सफर कर सकते हैं लेकिन मौजूदा पाबंदियों के बाद अब एक कोच में सिर्फ 25 पैसेंजर ही यात्रा कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. मेट्रो में सफर करने की स्थिति में अतिरिक्त समय लेकर चलें क्योंकि दिशानिर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की स्थिति में कतार देखा जा सकता है.