
Delhi METRO Alert: दिल्ली मेट्रो की Pink Line के चार बड़े स्टेशन सोमवार से होंगे क्लोज, DMRC ने बताई ये वजह
Zee News
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro Pink Line) के चार मुख्य मेट्रो स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई 2021 (सोमवार से गुरुवार) के बीच बंद रहेंगे. DMRC ने इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro Pink Line) के चार मुख्य मेट्रो स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई 2021 (सोमवार से गुरुवार) के बीच बंद रहेंगे. आप इन स्टेशनों से सफर नहीं कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसकी जानकारी शेयर की है. डीएमआरसी के अनुसार, पिंक लाइन पर आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी और मयूर विहार फेज-1 से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच मेट्रो सर्विस बंद रहेगी. वहीं, मंडावली-वेस्ट विनोद नगर, ईस्ट विनोद नगर-मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 के मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे.More Related News