
Delhi Metro: मेट्रो के कंस्ट्रक्शन साइट पर कई और वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे, मजदूरों को होगा फायदा
ABP News
दिल्ली मेट्रो अपने मजदूरों के वैक्सीनेशन के लिए कई तरह के उपाय कर रही है. मजदूरों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कई वैक्सीनेशन केंद्र खोले गए हैं, जहां वे वैक्सीन लगा सकेंगे. अब और ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है ताकि मजदूरों को नजदीक में ही वैक्सीन मिल सके.
दिल्ली मेट्रो अपने प्रोजेक्ट साइट पर मजदूरों के लिए कई और वैक्सीनेशन सेंटर बनाएगा ताकि मजदूरों को नजदीक में ही वैक्सीन मिल सके. रविवार को मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के लिए और अधिक वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे. इससे पहले से ही DMRC अपने विभिन्न मेट्रो कंस्ट्रक्शन वाले साइटों पर वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है. मजदूरों को वैक्सीन के फायदे से जागरुक किया जा रहा है. DMRC ने अपने बयान में कहा है कि कई कंस्ट्रक्शन साइट पर पहले से ही वैक्सीनेशन सेंटर मौजूद है, जहां मजदूरों को विशेष तौर पर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. अब इन सेंटरों की संख्या में वृद्धि की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा वर्कर को जल्द वैक्सीन लग सके. कई बाधाओं के बावजूद निर्माण कार्य जारीदिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, कोविड महामारी की दूसरी लहर में कई बाधाएं सामने आईं, इसके बावजूद दिल्ली मेट्रो ने फेज 5 कॉरीडोर का निर्माण कार्य लगातार जारी रखा. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करके एक मिसाल कायम की है. दिल्ली मेट्रो वर्तमान में फेज चार के विस्तार के लिए 65 किलोमीटर के नए कॉरिडोर पर काम कर रहा है. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. हालांकि कोविड का असर अभी भी कायम है, इसलिए इसी के तहत इसकी समीक्षा कर समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में कई उपायों को अपनाया जा रहा है.More Related News